
राजनांदगांव – अजीत जोगी जनता काँग्रेस के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के नेतृत्व में बिलाल सोलिन खान प्रतीक चौहान देव सिन्हा शेख मोहम्मद भोला यादव रामप्रसाद यादव अमीनेश मेश्राम अभिषेक उत्केल अतुल पंसारी जिले में आये दिन चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने जिला पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण को ज्ञापन सौंपकर माँग की है। ज्ञापन में यह भी माँग की गई है कि, चाकूबाजी और हत्या के पीछे नशीली दवाओं, गांजा और नशे के अवैध कारोबार को इस अपराध की मुख्य वजह बताया।

जनता काँग्रेस के कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा है कि, राजनांदगाँव शहर सहित जिलेभर में चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है।बीते एक महीने में आधा दर्जन से अधिक चाकूबाजी और हत्या की वारदात सामने आ चुकी है। जिसमें गरीब और बेगुनाह लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी कार्यवाही के नाम पर महज़ खानापूर्ति करता नजर आ रहा है। कार्यवाही न होने के कारण ही अब अपराधियों को पुलिस का कोई डर ही नही रहा। तुलसीपुर राजनांदगांव में दिन दहाड़े बाप के सामने ही जवान बेटे की हत्या कर दी जाती है। रेवाडीह और सृष्टि कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में दुकानदारों को चाकू की नोक पर अपराधियों द्वारा नशे की हालत में वसूली की जा रही है।
मना करने पर उन पर जानलेवा हमला कर चाकूबाजी जैसी घटनाओं को सरेराह अंजाम दिया जा रहा है। गणेश विसर्जन में सरेराह युवती द्वारा एक युवक को चाकू से गोद दिया गया। इन सभी अपराधिक घटनाओं के घटने के पीछे एक ही मुख्य वजह है और वो है नशा। आज राजनाँदगाँव शहर सहित पूरे जिले नशे का कारोबार फल फूल रहा है। खुलेआम गांजा की पुड़िया बेची जा रही हैं यही नही नाइट्रोटेन जैसी नशीली दवाओं की बिक्री भी बेख़ौफ़ और धड़ल्ले से होने गई है और पुलिस उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। अपराधी इस सब नशे की गिरफ्त में आकर चाकूबाजी, हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम देने से गुरेज नही कर रहे हैं। जोगी कांग्रेस के नवीन अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि उक्त मादक पदार्थों की बिक्री तत्काल प्रभाव से न रोकी गई तो जनता काँग्रेस इसके लिए उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेगा।