राजनांदगांव : चार कोरोना संक्रमितों ने दी कोविड सेंटर में फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा…

राजनांदगांव – फूड इंस्पेक्टर के लिए रविवार को शहर में भर्ती परीक्षा हुई। इसके लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां सुबह 10 से 1.15 बजे तक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

Advertisements

इधर कोविड मरीजों के लिए भी परीक्षा में शामिल होने व्यवस्था रखी गई थी। संक्रमितों के लिए पनेका के कोविड केयर सेंटर को केंद्र बनाया गया था। जिसमें चार कोविड मरीजों ने फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा दी। परीक्षा में शामिल होनें सुबह से । ही उत्साह के साथ अभ्यर्थी केंद्रों में पहुंच गए थे। हालांकि गणित व विज्ञान के सवालों ने इस उत्साह को काफी कम कर दिया।

परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित और विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न उम्मीद के कहीं अधिक कठिन थे। जबकि सामान्य अध्ययन और छग से जुड़े सवालों ने हौसला बनाए रखा। सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित हुई। फूड इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए 33 केंद्रों में 11 हजार 506 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था, लेकिन 1905 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए।