
राजनांदगांव। टाटा-मैजिक वाहन में सवारी लेकर जा रहे चालक को मिर्गी का दौरा पड़ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक सहित पांच लोगों को घायल स्थिति में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया है।

ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी द्वारा की गयी है। आज शाम लगभग 5.30 बजे टाटा-मैजिक चालक अपने वाहन में सवारी लेकर ठेलकाडीह की ओर से राजनांदगांव आ रहा था। बताया जाता है कि चालक योगेश टण्डन, निवासी ग्राम बोरी मिर्गी का मरीज है। अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और वाहन पर से उसका नियंत्रण समाप्त हो जाने से वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार सभी चार यात्रियों को चोट लगी है। चालक भी घायल हुआ है।
उक्त हादसा पदुमतरा से आगे तालाब के पास तिलई के नजदीक हुआ है। दुर्घटना जिस स्थान पर हुई है वह ठेलकाडीह क्षेत्र में आता है। पुलिस जांच कर रही है।