राजनांदगांव 1 जुलाई 2021- डाक्टर्स डे के मौके पर गुरुवार को चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने राजनांदगांव शहर के ईमाम चौक मे लोगो को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरुक किया और कोरोना वैक्सीन के प्रति फैली भ्रातियो को दूर किया ।
राजनांदगांव मे अध्ययनरत छात्र छात्राओ ने डाक्टर्स डे के मौके पर इमाम चौक मे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता अभियान चलाया और लोगो को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया ।इस मौके पर छात्र छात्राए कोरोना के प्रति अफवाह नही सही जानकारी फैलाने का स्लोगन लिखे तख्ती हाथो मे लिये हुए थे और लोगो को कोरोना टीका लगाने अपील कर रहे थे ।
उन्होने लोगो को समझाईस दी कि घर पर रहे सुरक्षित रहे ।उन्होने कोरोना के बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की है । कोरोना प्रति फैली भ्रम को दुर करते हुए सत प्रतिशत लोगो को कोरोना वैक्सीनेशन करने कहा है ।
इन दिनो कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आने की संभावना बनी हुई है उन्होने लोगो को कोरोना के प्रति सतर्क रहने टीका लगाने की अपील की है इसी के साथ हि मास्क और सोसल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की है । गौरतलब है कि इन दिनो स्वास्थ विभाग व्दारा कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है।
राजनांदगांव वरिष्ठ पत्रकार हाफिज खान की रिपोर्ट