
राजनांदगांव। चौकी चिखली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री, परिवहन और शांतिभंग करने वाले बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत तीन प्रकरण दर्ज किए हैं, जबकि तीन बदमाशों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने चिखली शासकीय प्रेस के पीछे एक्टिवा स्कूटी (सीजी 08 एनसी 1049) से अवैध शराब परिवहन करते हुए राकेश साहू और योगेंद्र साहू को गिरफ्तार किया। कब्जे से 07 बोतल गोल्डन गोवा व्हिस्की (5.25 लीटर, मूल्य ₹3360) और स्कूटी (₹20,000) जब्त की गई। आरोपियों पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।
इसी तरह, कुशल यादव और सुमीत पारधी को क्रमशः दीनदयाल नगर और गठुला-भेड़ीकला मार्ग से अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया। उनके पास से कुल 26 पौवा शराब और ₹330 नकद बरामद हुए। दोनों पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई।
साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तीन बदमाशों — दीपक साहू, प्रकाशमणी साहू, और टिकेश्वर उर्फ टिकू साहू — को गिरफ्तार कर धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत न्यायालय में पेश किया गया।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में सउनि शत्रुहन टंडन, प्र.आर. अरुण नेताम, आरक्षक सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, गोपाल पैकरा, जयराम निषाद सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।









































