राजनांदगांव। चोरी की खबर आपने बहुत सुना होगा लेकिन आज एक ऐसा ही मामला चिखली चौकी अंतर्गत सामने आया है। नगर निगम वार्ड नंबर 1 अंतर्गत बजरंगपुर नवागांव स्थित ईश्वर लाल पेट्रोल पंप से होंडा सीडी डीलक्स गाड़ी को चोरी के उद्देश्य से चोर ने लगभग आज दोपहर 1 बजे चोरी करके ले गया।
Advertisements
आसपास के लोगो ने मामला की जानकारी चिखली चौकी में दी मामले को संज्ञान में लेते हुए चिखली चौकी पुलिस ने पातासाजी में जुट गई इस दौरान चोर के अंदर इंसानियत जाग गई या चिखली पुलिस की दहशत हुई तत्काल चोरी की गई गाड़ी को वापस रख दिया। यह पूरा घटना CCTV कैमरा में कैद हो गया।