
राजनांदगांव 2 मई। नगर निगम द्वारा चिखली मेें विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। इसी कडी में झेरिया यादव समाज के लिए भी मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 10.00 लाख रू. की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। जिसका महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया।

इस अवसर पर झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगनीक यादव, जिला अध्यक्ष श्री ज्योतिष यादव, शहर अध्यक्ष श्री गरिबहा यादव सहित लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मुधकर वंजारी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, अपील समिति के सदस्य श्री ऋषि शास्त्री, पार्षद श्रीमती जया यादव, श्रीमती खेमीन यादव व श्री संजय रजक, पार्षद प्रतिनिधि श्री दुर्गेश यादव व श्री राजेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने यादव समाज को बधाई देते हुए कहा कि, समाज वालों की मांग पर मुख्यमंत्री घोषणा मद से भवन का निर्माण किया गया है। चिखली में ही अन्य समाज के लिए भी भवन निर्माण किया गया, जिसका पूर्व में लोकार्पण किया गया था और आज आपके समाज के भवन का भी लोकार्पण किया जा रहा है।
भवन का निर्माण होने से अब समाज के लोगों को दुसरे भवन के बजाय अपने सामाजिक भवन में कार्यक्रम करने में सुविधा होगी, जहॉ वें सामाजिक बैठक अन्य गतिविधियों को आयोजन करेंगें। उन्होने कहा कि, भवन बनने से ही समाज का विकास नही होता एक जुटता से समाज हित में कार्य करने एवं समाज के गरीब व्यक्ति की चिन्ता कर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने, समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने से समाज का विकास होगा। उन्होने कहा कि, आज कल यादव समाज के बच्चें भी पढ़ लिखकर उच्च पद प्राप्त कर समाज का नाम रौशन कर रहें है।
प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष ने भी अपने संबोधन में भवन बनने पर बधाई देते हुये महापौर श्रीमती देशमुख का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में झेरिया यादव समाज के पदाधिकारियों ने महापौर सहित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने भवन का विधिवत् लोकार्पण किया। इस अवसर पर झेरिया यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थें।