
राजनांदगांव – चिखली थाना के अंतर्गत चिखली ढाबा रोड पर तेज रफ्तार 2 बाइक सवार युवकों ने वाहन क्रमांक CG 08 AQ 6357 रास्ता क्रॉस कर रहे ओमेश्वरी साहू उम्र 36 वर्ष व उनकी बेटी लल्ली साहू उम्र 5 वर्ष को टक्कर मारी जिसमें मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई वहीं बच्ची की मां को गंभीर चोटें आई है जिसे तत्काल में मेडिकल कालेज अस्पताल पेंड्री में भर्ती कराया गया है ।
Advertisements

जहां उनकी इलाज चल रही है मिली जानकारी के अनुसार 2 बाइक सवार नशे में थे जो की स्टेशन पारा के निवासी और दोनों आरोपी नाबालिक है जो अपने दोस्त की गाड़ी ले कर के बम्लेश्वरी मंदिर जा रहे थे वहीं पुलिस मौकाऐवार्दात पर पहुंच वाहन चालकों और वहन को कब्जे में ले कर आरोपियों के उपर धारा 279, 337, 279 के तहत आगे की कार्यवाही कर रही है।









































