राजनांदगांव चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने के बाद पुलिस ने चोरी के आभूषण की खरीदी करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर 5 लाख का आभूषण बरामद किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी चुन्नीलाल डेकांटे 61 वर्ष जनता कॉलोनी निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 4 जून को वे अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्य से नागपुर गए थे।
8 जून को जब वापस घर आए तो देखा कि अज्ञात चोरों ने सोने चांदी का आभूषण व मोबाइल चोरी कर लिए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन विवेचना के दौरान आरोपी मोहम्मद अबू बकर सिध्दकी उर्फ आकाश यादव पिता हाफिज खान उर्फ शंभू यादव 28 वर्ष साकिन तोषगांव थाना सरायपाली जिला महासमुंद बताया जिसे अपराध घटना के संबंध में पूछताछ करने पर गोविंदा उर्फ एवं बादल राय के साथ स्वीकार किया। नुपपुर मध्य प्रदेश के ज्वेलर्स विकास सोनी के पास चोरी किए गए जेवरात तथा सोने के जेवरात को अब्दुल्लागंज रायसेन मध्यप्रदेश में बिक्री करना बताए थे।
जिस पर टीम भेजकर आरोपी ज्वेलर्स विकास सोनी एवं उक्त आरोपियों से करीबन 800 ग्राम चांदी के जेवरात डेड तोला सोने के जेवरात एक नए पुराने इस्तेमाल टच स्क्रीन मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल जुमला कीमती 3,85,000 रुपए बरामद किया जा चुका है एवं कार्रवाई की जा चुकी है।