राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की कला एवं समृद्ध संस्कृति अपने अनोखे स्वरूप में हो रही प्रगट…

– विभागों द्वारा स्टॉल में शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी

Advertisements

– तीन दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेले का शुभारंभ

राजनांदगांव 11 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू ने डोंगरगांव के खेल मैदान में मड़ई ध्वज की पूजा कर तीन दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेले का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि लोक मड़ई के माध्यम से छत्तीसगढ़ की अनूठी संस्कृति यहां दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजाति समाज और संस्कृति तथा आदिवासी समाज के जुड़े वीर योद्धाओं की गौरव गाथा यहां 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से दिखाई जा रही है। छत्तीसगढ़ की कला एवं समृद्ध संस्कृति अपने अनोखे स्वरूप में प्रगट हो रही है। शहीद वीर नारायण सिंह, ठाकुर भंवर सिंह जैसे योद्धाओं ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। देश को आजादी दिलाने में तथा समाज को दिशा दिखाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। जल, जंगल और जमीन के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी। इस ऐतिहासिक गौरव गाथा को संजोकर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। लोक मड़ई में शासन की योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है। ताकि नागरिक ज्यादा से ज्यादा शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। शासन की सुराजी गांव योजना तथा कृषि की नवीनतम तकनीक के साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी योजनाओं की जानकारी आम नागरिक को दी जा रही है। उन्होंने दूर दराज से आए जनसामान्य के प्रति आभार व्यक्त किया।