राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ कोसरिया महार/महरा समाज का सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न…

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ कोसरिया महार/महरा समाज खम्हारटोला परिक्षेत्र जिला बालोद में सामाजिक सम्मेलन एवम् वार्षिक उत्सव सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में विशेष रूप से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। समाज में एकजुटता और समाज को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में परस राम लाडिया जिला उपाध्यक्ष महार समाज बालोद, विशेष अतिथि के रूप में दीपक आरदे जिला सह सचिव बालोद, कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे परस राम उन्द्रा परिक्षेत्र अध्यक्ष खम्हारटोला एवं फगवा राम सिघारे , राजा राम आरदे ,

केशव बादले, कमल बादले रोहित रावटे, धनराज ,डेरहा राम आरदे एवं समाज के वरिष्ठ, महिला ,बच्चों एवं नव युवक साथी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके लिये विशेष कर खम्हारटोला के स्वजाति बंधुओ की सराहनीय कार्य रहा।