![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220304_195706.jpg)
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ छात्र सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों की दुर्घटना उपरांत मृत्यु अथवा अपंगता होने पर दावा राशि का भुगतान किया जाता है। जिसके अंतर्गत जिले के 8 विद्यार्थियों की दुर्घटना उपरांत मृत्यु होने पर उनके परिजनों को कुल 8 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक परिजनों को 1 लाख रूपए की सहायता राशि दी गई।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घोरदा कक्षा सातवीं के छात्र सौरभ कुमार साहू एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गिरगांव कक्षा सातवीं की छात्रा कुमारी रेशमा सिन्हा, राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कांकेतरा कक्षा सातवीं के छात्र अमित कुमार ढीमर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोंहदी कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी पूनम साहू,
खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पांडादाह कक्षा ग्यारहवीं के छात्र लव कुमार, शासकीय हाई स्कूल दपका कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी संजना रजक एवं शासकीय प्राथमिक शाला जुरलाकला कक्षा पहली के छात्र रणवीर साहू तथा अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अम्बागढ़ चौकी कक्षा छठवीं के वर्षा निषाद की दुर्घटना उपरांत मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 1 लाख रूपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।