राजनांदगांव 03 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, सभी जिला स्तरीय कार्यालय, एसडीएम कार्यालय एवं सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी आज कार्यालय में शासकीय कार्य के संपादन हेतु सुबह 10 बजे उपस्थित हुए। जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय सहित जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में सुबह 10 बजे उपस्थित रहे।
शासन के नवीन समय निर्धारित किए जाने के बाद आज निर्धारित समय सुबह 10 बजे तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की शुरूआत पक्षकारों और कार्य के उद्देश्य से आए हुए लोगों का फूल भेंट कर और मुंह मीठा कराकर किया गया। इस दौरान सुबह 10 बजे एसडीएम श्री अरूण वर्मा एवं अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहे। कार्यालय की शुरूआत 5 हितग्राहियों को भू-अर्जन का चेक, 2 कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुग्रह राशि तथा 5 व्यक्तियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। कार्यालयीन अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भांति रहेगा।