
राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम राजनांदगांव में दिनांक 7 दिसंबर 2025 छत्तीसगढ हाॅकी की 17वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुई। आमसभा में हाॅकी के उत्थान एवं विकास के साथ ही खिलाडियांे की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ हॉकी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यो का उत्साह वर्धन किया। मंत्री ने कार्यकारिणी के सदस्यो को हॉकी इंडिया के विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं मे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लीये सराहना की कहा की छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को संघ की तरफ से सकरात्मक वातावरण एवं सभी प्रकार के बुनयादी सुविधाए उयलब्ध कराने मे खेल मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन हर संभव मदद करेगी।
छत्तीसगढ हाॅकी की 17वीं वार्षिक आमसभा का प्रारंभ अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी की अनुमति से किया गया जिसमें सर्वप्रथम हाॅकी छत्तीसगढ के वर्ष 2026-27 के बजट के अनुपादन के साथ हि इस कार्यकाल में हाॅकी छत्तीसगढ के द्वारा हाॅकी के विकास के लिए किए गये कार्यो का विस्तार पूर्वक जानकारी एवं आगामी वर्ष सबजूनियर, जूनियर व सिनियर प्रतियोगिताओं के लिए स्थाल चयन की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई
फिरोज अंसारी ने अगामी वर्ष के लिए सभी हाॅकी जिला ईकाईयों के साथ ही हाॅकी से जुडें लोगो व पदाधिकारियों से सहायोग की अपेक्षा करते हुए हाॅकी को और आगे ले जाने की बात कही। साथ ही जिन जिला इकाई द्वारा जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित कराया जाएगा उन्हें इस वर्ष से 10000 रूपये अनुदान छत्तीसगढ़ हॉकी की ओर से देने की घोषणा की गई इसके साथ ही आगामी फरवरी माह में आयोजित महंत राजा सर्वेश्वर दास हॉकी प्रतियोगिता के तहत प्रदेश के क्वालीफाई ऑफिसियल व कोचों का सेमिनार आयोजित करने की भी बात कही गई।तथा राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता जल्द ही सम्पन्न कराने पर भी विचार किया गया है।
उक्त वार्षिक आमसभा में प्रमुख रूप से जिला हाॅकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, मृणाल चौबे (अंतर्राष्ट्रीय हॉकी हॉकी खिलाड़ी),आॅशा थाॅमस, एम वाय कुरैशी, गोपेश्वर कहरा, अंसार अहमद, नीलंमचंद जैन, भुषण साॅव, राजेन्द्र जायसवाल, मंजुला बिस्वास,नवीन मसीह, रीना बोरकर,तारीक कुरैशी, जांहगीर खान, अय्यूब इरफान,राकेश गढवाल, कुमारी तुलसी साहू, तीरथ गोवस्वमी, रश्मि संध्या एक्का, शकिल अहमद, खेमराज सिन्हा, सुखदेव निर्मलकर, तौफिक अहमद, इंदरपाल सिंह,कृष्णा यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।









































