खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा से साल्हेवारा रोड चैड़ीकरण के कार्य के लिए लगभग 38.48 करोड़ रूपये की लगात से विधायक देवव्रत सिंह के मुख्य आतिथ्य और अध्यक्षता जनपद पंचायत के अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल की उपस्थित मंे भूमिपूजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अवसर पर विधायक देवव्रत सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि यह सड़क वर्ष 1995 मंे मेरे विधायक रहते कांग्रेस की सरकार ने बनाया गया था। उस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्यप्रदेश सरकार मंे विधायक व मंत्री थे जो मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उपचूनाव के दौरान रामपुर साल्हेवारा मंे चूनाव प्रचार में इसी रोड से दौरा किये थे। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को याद दिलाया की आज तक नर्मदा से साल्हेवारा रोड सिंगल ही है । जो राष्ट्रीय उद्यान कान्हा केशली का मुख्य मार्ग है।
जहाँ विदेशी पर्यटको का आना जाना रायपुर से होता है। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लेते हुये तत्काल प्रशाकीय स्वीकृति कर 38.48 करोड रुपये की प्रदान की। लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहु ने अपनी सहमति जताई जिससे यहां की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। भुमिपुजन कार्यक्रम के अवसर पर हेमंत वैष्णव, सज्जाक खान , सतीश चंन्द्रवंशी,राजेश शुक्ला , ,जनपद सदस्य प्यारे लाल , साल्हेवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेरसिंह मेरावी सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।