राजनांदगांव : छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर गाजे बाजे के साथ शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा…

राजनांदगांव शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा शहर में कल निकाली गई।इस दौरान वीर शिवाजी की भव्य चलित झांकी के साथ बाजे गाजे एवं जयकारों की गूंज रही। शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में शहर के लोगों की उपस्थिति रही । छत्रपति वीर शिवाजी जयंती की परीपेक्षय के महावीर चौक के पास शोभायात्रा निकालने की तैयारी में सुबह से आयोजित जुटे रहे । पूरी तैयारी के बाद बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई।

Advertisements

बड़ी संख्या में रही उपस्थिति शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से श्रीमती महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर अजीत जैन ,सुरेश देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, नीलू शर्मा, मेहुल मारु, शिव वर्मा,अमीत चंन्द्र वंशी , पूर्णिमा साहू, ऋषि देव चौधरी, गणेश पवान ,वीरू चौहान, गब्बू सोनकर, विनय झा, रोशनी सिन्हा, दुलारी साहू, गीता साहू, माया शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों की उपस्थिति रही।