राजनांदगांव: छात्र छात्राओं को मिठाई बांटकर एन एस यू आई ने मनाई खुशी – राजा…

राजनांदगांव- एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के आदेशानुसार एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में दिग्विजय महाविद्यालय में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।

Advertisements

एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष यादव ने बताया कि हाल ही में उच्च शिक्षा के द्वारा जारी किए गए आदेश में राजनांदगांव जिले के समस्त महाविद्यालयों में सभी संकायों मे सीटे की वृद्धि की गई है जो अत्यंत हर्ष की बात है। एनएसयूआई लगातार इस विषय पर मांग करते हुए आई है जो आज पूरी हो हो गई है।

पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा कि जिले में एक भी बीपीएड विषय के नहीं थे।। राज्य शासन ने हमारी बात को छात्र हित को ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव में जिले में बीपीएड विषय खोला गया। इसके लिए हम प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा एवं प्रदेश संयोजक ऋषभ निर्मलकर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है जिले के महाविद्यालयों में सिटे बढी है, इसी खुशी हमने छात्र-छात्राओं में मिठाई बांटकर मनाई गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, पार्षद ऋषि शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष अमर झा, रिषभ निर्मलकर, यमन सांडे, तोमेश यादव, अभय साहू, विक्रांत शर्मा, सुरेंद्र, साहिल, मंयक, सतीश साहू, अमित साहू आदि कार्यकर्ता थे।