राजनांदगांव/छुईखदान : आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने के लिए छुईखदान में बौद्ध समाज के द्वारा किया गया बैठक का आयोजन…

राजनांदगांव – 14 अप्रेल आम्बेडकर जयंती के मद्देनजर बौद्ध समाज द्वारा छुईखदान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आम्बेडकर जयंती इस बार धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया ।

Advertisements

खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में जो अपने समाज के लिए और आम्बेडकर भवन में ब्लॉक पत्थर, शौचालय एवम तहसील कार्यालय के सामने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव किया गया था। पिछले 3 साल से दिवगंत विधायक देवव्रत सिंह के पास डॉ भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा तहसील कार्यालय के सामने लगाने का आवेदन दिया जा चुका है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कार्य में कोई प्रगति नही हुई है।

इसलिए बौद्ध समाज छुईखदान के द्वारा जो भी पार्टी हमारे समाज के लिए हमारे मांगो को प्राथमिकता देगी , उनके पक्ष में वोट करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यक्ष संतोष कामड़े, उपाध्यक्ष माणिक मेश्राम, सचिव-किशोर ऊके , कोषाध्यक्ष-सौरभ नारकर, संरक्षक-महेश नारकर एवं सदस्य-विशाल वैद, हरीश भालेकर, राजू ऊके, अनुज मेश्राम, महेश मेश्राम, अर्जुन ऊके, दिलीप मेश्राम, छोटू तुरकर, संतोष नारकर, भागवत कामड़े आदि उपस्थित थे।