राजनांदगांव : जनचौपाल में उम्मीद लेकर पहुंचे जनसामान्य…

कलेक्टर ने जनचौपाल में तन्मयतापूर्वक जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
– विकेन्द्रित जनचौपाल के माध्यम से सभी विकासखंडों में किया गया जनचौपाल का आयोजन

राजनांदगांव 20 सितम्बर 2022। जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों से जनसामान्य अपनी समस्याएं लेकर आए थे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने तन्मयतापूर्वक सभी की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को तत्परतापूर्वक निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लोग यहां उम्मीद लेकर आते हैं।

Advertisements

उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए पूरा करें। यहां डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बम्हनीभांटा के श्री गेंदलाल मजदूरी भुगतान नहीं होने पर आवेदन देने आए थे। उन्होंने बताया कि वन विभाग से उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है। तुलसीपुर से श्रीमती पुष्पा लालवानी अपने परिवार से संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए आवेदन दिया। वही ग्राम बीजनापुर के सरपंचगणों ने शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं करने के लिए आवेदन किया। विभिन्न स्थानों से आए जनमानस ने अपनी समस्याएं साझा की। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को समस्या के समाधान के निराकरण के लिए आश्वस्त किया।


गौरतलब है कि जिले में विकेन्द्रित जनचौपाल के माध्यम से जनसामान्य की समस्याओं की समाधान किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकासखंडों में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है।