राजनांदगांव : जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंच निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने स्थान निर्धारित…

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया एवं डोंगरगांव के जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंच निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने स्थान निर्धारित किया गया हैं। साथ ही नाम निर्देशन प्राप्त करने एवं नाम-निर्देशन पत्र की आवश्यक व्यवस्था करने के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

Advertisements


जनपद पंचायत छुरिया के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 25 तक जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय छुरिया में नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने तहसीलदार छुरिया श्री विजय कोठारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री होरीलाल साहू को नियुक्त किया गया है। छुरिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रीटोला (आंको), घोरतालाब, पेण्ड्रीडीह, सड़क चिरचारी, तेलीनबांधा के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन सड़क चिरचारी में याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार श्री नोजेन्द्र गौतम द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत लालूटोला, पाटेकोहरा, पिनकापार, रंगीटोला, रानीतलाब के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन लालूटोला में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिचोला श्री केशोराम जोशी द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा।

ग्राम पंचायत झिथराटोला, महाराजपुर, नागरकोहरा, रामपुर, शिकारीटोला, कल्लूटोला के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन झिथराटोला में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झिथराटोला श्री महेन्द्र साहू द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत भण्डारपुर, हालेकोसा, जरहामाहका, मगरधोखरा, पुर्रामटोला, शिकारीमहका के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन शिकारीमहका में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शिकारीमहका श्री दयालशरण मेश्राम द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत गोपालपुर, जैतगुंडरा, जोब, खोभा, मरकाकसा, पण्डरापानी के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन जोब में प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जोब श्री धर्मेन्दु कुमार रजक द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा।

ग्राम पंचायत आमगांव, बम्हनीचारभाटा, बेंदाड़ी, झाडीखैरी, केशोटोला, गेरूघाट, नांदियाखुर्द के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन बम्हनीचारभाठा में व्याख्याता शासकीय हाई संकुल बम्हनी चारभाठा श्री मधुसूदन सिंह धु्रव द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत भकुर्रा, बूचाटोला, दामाबंजारी, कल्लूबंजारी, मेटेपार, मासूल के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत कल्लूबंजारी में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कल्लुबंजारी श्री भूपेन्द्र कुमार केवर्त द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत आलीवारा, घोटिया, जयसिंगटोला, कुहीकला, टिपानगढ़ के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन कुहीकला में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुहीकला श्री निलेश कुमार जंघेल द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत धरमूटोला, फाफामार, गैंदाटोला, मातेखेड़ा, साल्हेटोला, सीताकसा गै. के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन गैंदाटोला में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गैंदाटोला श्री बी देवांगन द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा।
ग्राम पंचायत भर्रीटोला (पैरी), बाईरडीह, घोघरे, घुपसाल छु, लाममेटा के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीा यांत्रिकी सेवा छुरिया में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला छुरिया श्री मंगतूराम वामन द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा।

ग्राम पंचायत बैरागीभेड़ी, बेलरगोंदी, भोलापुर, गहिराभेडी, हैदलकोडो, पाण्डेटोला के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन भोलापुर में प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भोलापुर श्री कमलेश्वर कुमार देवांगन द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत बादराटोला, बागद्वार, बिटाल, पदगुडा, खुर्सीपार के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन कार्यालय ग्राम पंचायत भवन बादराटोला में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बादराटोला श्री खिलेन्द्र कुमार साहू द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत आतरगांव, चिरचारीखुर्द, लक्ष्मणभरदा, केरेगांव, सोमाझिटिया के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन चिरचारीखुर्द में व्याख्याता हाई स्कूल चिरचारीखुर्द श्री मेघनाथ साहू द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत चिरचारीकला, दैहान, गर्रापार, जोशीलमती, केसाल, कोलिहालमती, पठानढोडगी के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन जोशीलमती में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जोशीलमती श्री गैंदलाल कोलियारे द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा।

ग्राम पंचायत अछोली, आमगांव, चांदो, खुर्सीटिकुल, कन्हारपुरी के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन आमगांव कु. में प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आमगांव कुं. श्री महेश कुमार बोरकर द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत भण्डारीभरदा, कुमर्दा, मुंजालकला, मुंजालपाथरी, सागर के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन कुमर्दा में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुमर्दा श्री बसंत कुमार यादव द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत चारभाटा कु, धनगांव, घुपसाल, हालाडुला, नांदिया के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन चारभाटा कु में व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल चारभाठा श्री रामअधार नायक द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत बडग़ांव, बरबसपुर, गिदर्री, गोड़लवाही, जोंधरा, मासुलकसा, परेवाडीह, उमरवाही के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन उमरवाही में प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उमरवाही श्री विजय कुमार ध्रुव द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत आयबांधा, बननवागांव, चिाखलाकसा, पांगरीखुर्द, साल्हे, सीताकसा, तुर्रेगढ़ के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन तुर्रेगढ़ में व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल तुर्रेगढ़ श्री सुरेश सलामे द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत अरजकुंड, गुण्डरदेही, कलडबरी, कांपा, करमरी, महरूम, मटिया, रतनभाट के सरपंच एवं पंच पद हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत भवन करमरी में प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करमरी श्री गोपीराम भुआर्य द्वारा नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा।


जनपद पंचायत डोंगरगांव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 20 तक जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय डोंगरगांव में नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव श्री प्यारेलाल नाग को नियुक्त किया गया है। डोंगरगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत करमतरा, कु. भांठागांव, संबलपुर, मरेठानवागांव, मोखली, छुईखदान, सोनेसरार, रूपाकाठी, किरगी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय करमतरा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री क्षितिज कुमार सोरी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत खुर्सीपार, रूदगांव, रातापायली, परना, बडग़ांव चारभांठा, बडभूम, नांदिया, भटगुना, खुज्जी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय खुर्सीपार में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आरएस पात्रे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

ग्राम पंचायत टप्पा, तेन्दूनाला, वि.नवागांव, सांगिनकछार, तिलईरवार, खम्हेरा, कोहका, ढाबा के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय टप्पा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए बीआरसी समग्र शिक्षा श्री अरविन्द रत्नाकर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़, बोदेला, नाथूनवागांव, मचानपार, पेन्डरवानी, आरगांव, धौराभांठा, कोपेडीह के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय तुमड़ीबोड़ में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जयंत कुमार साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत कोकपुर, माथलडबरी, जंतर, चिचदो, बम्हनीभांठा, आसरा के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय कोकपुर में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा।

इसके लिए उप अभियंता जनपद पंचायत श्री मो.शकील खान को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत अर्जुनी, केसला, सालिकझिटिया, सुखरी, सिंगारपुर, बुद्धूभरदा, अमलीडीह, बरसनटोला, किरगी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय अर्जुनी में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी श्री संदीप कुमार वैष्णव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत रामपुर, घोरदा, बनहरदी, बनभेड़ी, च.टोलागांव, जंगलपुर, कोटरासरार के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय रामपुर में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए प्राचार्य हाई स्कूल अर्जुनी श्री पद्म लोचन शर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

ग्राम पंचायत दिवानभेड़ी, दिवानझिटिया, मारगांव, गिरगांव, जारवाही, ओडारबांध, बीजाभांठा, कोनारी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय दिवानभेड़ी में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री रश्मि ठाकुर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत मनेरी, मु.नवागांव, बरगांव, बगदई, आरी, मोहड़, दर्री, कोहका मो. के सरपंच एवं पंच पद के लिए जनपद पंचायत कार्यालय डोंगरगांव में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता जनपद पंचायत श्रीमती दीपा गौरखेड़े को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत बांकल, खपरीकला, हरदीटेका, कन्हारडबरी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय बांकल में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री आलोक सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।