राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी ने जनपद पंचायत मुख्यालय से स्वच्छता रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।आजादी का 75 वी अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता रथ यात्रा राजनंदगांव जनपद पंचायत के सभी ग्रामों में स्वच्छता का संदेश देंगे ।
Advertisements
इस अवसर पर जनपद पंचायत सी ईओ श्री एस के ओझा,जनपद सभापति टेकु राम साहू, ए डी ओ श्री मनीष साहू ,श्री सराधु ठाकुर,जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा गायकवाड़,जनपद प्रतिनिधि श्री जनक लॉउतरे,सरपंच श्री मोरध्वज साव,सरपंच प्रतिनिधि मनोज देवांगन,श्री मुकेश बंछोर,श्री सी एल चन्द्राकर एवं अन्य जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रहे।