राजनांदगांव : जनसंपर्क विभाग द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम अण्डी में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी…

फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को मिली शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
बच्चे, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्गों ने शासन की योजनाओं की सराहना की

राजनांदगांव 24 फरवरी 2022। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचने के लिए आज जनसंपर्क विभाग द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम अण्डी में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। हाट बाजार में ग्राम अण्डी के अलावा अन्य ग्रामों के ग्रामवासियों ने भी शासन की योजनाओं जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।

Advertisements

प्रदर्शनी में बच्चे, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्गों शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सराहना की। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने शासन की योजनाओं की जानकारी और नि:शुल्क पत्रिका प्राप्त कर खुशी जाहीर की।


ग्राम अण्डी के निवासी श्री मावेराम साहू फोटो प्रदर्शनी देखी और पत्रिका प्राप्त की। उन्होंने पत्रिका देखते हुए कहा कि इसमें विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई है। यह पत्रिका ग्रामवासियों के लिए उपयोगी है, क्योंकि एक ही प्रत्रिका में सभी योजनाओं को जोड़कर विस्तार से प्रकाशित किया गया है। हाट बाजार में आए श्री लालचंद साहू ने फोटो प्रदर्शनी देखकर कहा कि शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना बहुत अच्छी है। जिसके अंतर्गत ईलाज नि:शुल्क किया जा रहा है। यह योजना निम्न वर्ग के लिए मददगार है।