राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुये। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को निगम सभागृह में आयोजित बिदाई समारोह में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित उनके परिजनों की उपस्थिति में बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थितजनो ने जनसम्पर्क विभाग में लिपिक के पद मे कार्यरत श्री देवेन्द्र यादव एवं स्वास्थ्य विभाग में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत श्रीमती बिंदा महेश सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।
बिदाई समारोह में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज निगम परिवार के दो सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे है। लम्बे समय तक कार्य करने से परिवार की तरह जुडाव हो जाता है, जिसके कारण सेवानिवृत्त होने पर तकलीफ तो होती है पर शासन नियमों के तहत सेवा मुक्त होना पडता है। लेकिन आप इस निगम परिवार के सदस्य है, इसलिये आप हमसे अलग नहीं है और भावनात्मक रूप से जुडे है।
जब भी किसी भी परिस्थिति में ऐसा लगता है कि हमारी जरूरत है तो आप निसंकोच सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि आप लोगों से स्वत्वों का जल्द से जल्द भुगतान किया जायेगा, इस संबंध में शासन स्तर भी प्रयास किया जा रहा है। सेवा मे रहते तो आर्थिक चिंता नहीं रहती पर सेवानिवृत्त उपरांत थोडी कठिनाईया आती है। उन्हांेने पेंशन आदि के प्रकरणों का जल्द निराकरण करने आश्वस्त किया। उन्होने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों में आप लोगों ने अपने दायित्वों का बखुबी निर्वाहन किया है, इसी प्रकार अब अपने परिवारिक दायित्वों का निर्वाहन करे। मै आप लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ।
उपायुक्त श्री मोबिन अली ने कहा कि लंबे समय तक सेवा देने के पश्चात आज सेवानिवृत्त हो रहे है, इस बेला में दुख तो होता है, लेकिन शासकीय प्रक्रिया का पालन करना होता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोगो ने अपने दायित्वों का निर्वाहन किया उसी प्रकार आगे भी आपका मार्ग दर्शन मिलता रहे, यही आप लोगों से अपेक्षा है। मैं आपके आगे के भविष्य की मंगल कामना करता हूॅ।
कार्यपालन अभियंता श्री रामटेेके ने कहा कि कई वर्षो का सफर तय कर आज सेवानिवृत्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सबसे महत्वपूर्ण विभाग होता है, यहॉ काम करना बहुत कठिन है, जो हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है, उस संस्था में आप लोगो ने काम को बहुत अच्छे से निभाया है। उन्होंने कहा कि आप लोगो को आगे भी इसी प्रकार सहयोग मिलेगा, आपके पेंशन आदि प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जायेगा, ताकि आप लोगों को राहत मिल सके।
कर्मचारियों की ओर से श्री रमेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे कर्मचारियों ने लंबे समय तक इमानदारी एवं निष्ठा से काम किया उसे ध्यान मे रखकर इनके आगे के भविष्य के लिये इनकी राशि का भुगतान जल्द करने मैं आयुक्त महोदय से आग्रह करता हूॅ। बिदाई समारोह का संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी श्री राकेश नंदे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।