राजनांदगांव : जमानत से छूटते ही पत्नी को जान से मारने की तलाश कर रहे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जमानत में छूटने के बाद चाकू लेकर कर रहा था पत्नी की तलाश

Advertisements

आरोपी राजू साहू से एक नग लोहे का चाकू जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई

      राजनांदगांव -   पुलिस चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव को दिनांक 20.03.2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली की ग्राम कोटराभांठ चौक सुरगी में राजू साहू नाम का व्यक्ति चाकू लेकर अपनी पत्नी को मारने के लिए ढूंढ रहा है ।

           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  राजनादगांव श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले सीएसपी  महोदय राजनांदगांव श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में  प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार  पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी  निरी. आलोक साहू के नेतृत्व में  उनि महेश रजक 

,प्र.आर. 1206 लोकनाथ वर्मा,आर. 1319 अर्जुन ठाकुर की टीम तैयार कर आरोपी राजू साहू पिता नेतराम साहू उम्र 30 वर्ष सा. कोटरा चौक सुरगी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे चेक करने पर एक लोहे का चाकू बरामद किया गया । आरोपी को धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट  की विधिवत कार्यवाही कर तत्काल गवाहों  के सामने पकड़कर आरोपी के कब्जे लोहे का चाकू जप्त कर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

गौरतलब है कि आरोपी राजू साहू की पत्नी फुलेश्वरी साहू ने दिनांक 19.03.2023 को पुलिस चौकी सुरगी में आरोपी अपने पति के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 139/23 धारा 294, 506, 323, 34 आइपीसी दर्ज किया गया था ।