राजनांदगांव : जाति एवं निवास बनाने में छात्रों को दे प्राथमिकता – राजा यादव…

राजनांदगांव . एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के आदेशानुसार एनएसयूआई जिला महासचिव उमेश साहू के नेतृत्व में राजनांदगांव तहसीलदार को जाति एवं निवास बनाने में छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।

Advertisements


एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुुके है। जिसके बाद महाविद्यालयों मेें भी एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है किन्तु महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए जाति एवं निवास प्रमाण पत्र छात्रों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है। छात्र – छात्राएं जाति एवं निवास बनवाने के लिए अपना आवेदन कर रहे है। किन्तु उनकी प्रक्रिया में विलम्भ हो रहा है। जिससे की छात्र – छात्राओं को प्रवेश लेने में जाति एवं निवास के कारण एडमिशन होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एन.एस.यू.आई. आपसे मांग करती है कि जल्द से जल्द छात्रों को जाति एवं निवास पत्र बनाने में प्रार्थमिकता देवें।


एनएसयूआई जिला महासचिव उमेश साहू एवं उज्जवल निर्मलकर ने कहा कि जाति एवं निवास प्रमाण पत्र विलम्ब हो जाने के कारण उनका एडमिशन निरस्त भी किया जा सकता है। ऐसे में छात्र अपने एडमिशन से वंचित हो जायेगें इसीलिए छात्रहित का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाया जाना चाहिए।
इस दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, जिला महासचिव उमेश साहू , उज्जवल निर्मलकर , यमन सांडे, संजू पटेल, भोले साहू, संजय सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।