राजनांदगांव- राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वावधान में शास उच्च माध्यमिक विद्यालय जादूटोला मैदान में खेलों का शुभारंभ ग्राम पंचायत -जादूटोला के सरपंच श्रीमती सुकवारो बाई नेताम, उपसरपन्च उदयप्रकाश यादव, सचिव गोवर्धन चन्द्रवशी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष डी एन नेताम, पंच श्रीमती तामेश्वरी मन्डावी, पंच श्रीमती रविता रामटेके की उपस्थिति में फ़ीता काट कर किया गया l
महिला रस्सा -कसी का खेल ग्राम -जादूटोला और शिकारी टोला के बीच खेला गया, जिसमें जादूटोला विजयी रहा l महिला कबड्डी में शामिल सरपंच श्रीमती की अगुवाई में शिकारीटोला ने बाजी मारी l बालिबाल राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों के बीच खेला गया l निर्णायक की भूमिका प्राचार्य एस एल खोब्रागड़े, भंडारी सर , श्रीमती आर के नेताम मैम, एस के ठाकुर सर, सार्वा सर एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओ ने सहयोग किया l