राजनांदगांव 17 जून 2021- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं जिला चिकित्सालय राजनांदगांव के संयुक्त तत्वधान में जिला जेल राजनांदगांव में निरुद्ध बंदियों को कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव से रोकथाम हेतु दो दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने, किया है।
जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इसे बचाव को लेकर सकारात्मक पहल जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। अब जेल में बंद बंदियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है।
राजनांदगांव में 18+ और 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले बंदियो को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। जेल मे ही टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां पर टीकाकरण किया जा रहा है। राजनांदगांव जिला जेल में करीब 294 बंदी हैं जिनको कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से बंदियों की स्वास्थ्य जांच के बाद उनको टीका देने का कार्य हो रहा है।
डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जिदगी बचाने की चुनौती के बीच वैक्सीन हथियार बन सहारा दे रही है। वैक्सीन से प्रतिरक्षित लोगों में गंभीर संक्रमण की आशंका काफी कम है। टीका लगवाने से कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी तैयार होता हैं।
संक्रमित होने की आशंका कम हो जाएगी। अगर संक्रमण हो भी जाएगा तो गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि टीका दो डोज में पूरा किया जाएगा। सभी लाभार्थियों को दोनों डोज लेना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीकाकरण कारगर हथियार साबित हो रहा है।
टीकाकरण का शुभारंभ जिला न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने की। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा जेलर नेताम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।