ऽ 45 नग नशीली गोली व एक स्कूटी कीमती 50096 रूपये का जप्त
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन पर लगातार बसंतपुर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा, शराब व नशे के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।
उसी क्रम में दिनांक 03.11.2022 को मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन लड़के अपने एक्टिवा होण्डा क्रमांक CG 07-BU-9854 में आकर अवैध नशीली दवाई Alprazolam बेचने के लिये गुरूद्वारा जमातपारा शीतला मंदिर रोड राजनांदगांव में ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, निर्देश प्राप्त कर थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा उप निरीक्षक हेमवन्त चन्द्राकर, सहायक उप निरीक्षक डेजलाल मांडले का तत्काल टीम बनाकर स्टाफ रवाना किया गया।
गुरूद्वारा जमातपारा शीतला मंदिर रोड के पास नशीली गोली बेचने आये तीन युवक को घेरकर पकडा गया जिनके कब्जे से 03 पैकेट जुमला 45 Alprazolam गोली कीमती 96 रूपये को एवं घटना में प्रयुक्त मोपेड होण्डा क्रमांक CG 07-BU-9854 कीमती 50,000 रूपये को बराममद कर ड्रग स्पेक्टर से जांच कराये जिन्होने जप्तषुदा टेबलेट को नारकोटीक सबस्ट्रांक होना बताये जिस पर थाना बसंपतुर में अपराध क्रमांक 758/2022 धरा 21 बी एनडीपाएस एक्ट के अन्तर्गत आरोपी 01. युवराज सारथी पिता राजकुमार सारथी उम्र 21 साल साकिन गया नगर वार्ड नं0 03 गली 01 दुर्ग थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग 02. मंथन ओझा उर्फ पिन्टू पिता दीपक ओझा उम्र 23 साल निवासी दुर्ग चण्डी मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग 03. नितीष पाण्डेय पिता भारत पाण्डेय उम्र 21 साल निवासी ग्रीन चौकी दुर्ग वार्ड नं0 25 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के विरूध्द गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
साथ ही उक्त नषीली दवाई के बडे़ सप्लायरों की पता तलाष की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा उप निरीक्षक हेमवन्त चन्द्राकर, सउनि डेजलाल मांडले, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, विभाष राजपूत, देवेन्द्र पाल, कमल यादव, मणीषंकर वर्मा की मुख्य भूमिका रही।