
मतदाताओं से मिली जीत का आशीर्वाद*
राजनांदगांव।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के सर्वांगीण विकास हेतु भाजपा की अधिकृत महिला प्रत्याशी मिलनसार,सरल, सहज, हमर दीदी श्रीमती बिरम रामकुमार मंडावी है,जिसका चुनाव चिन्ह उगता सूरज छाप है।

जनसंपर्क के दौरान आज ग्राम टिपानगढ़,घोटिया, मासुल,मातेखेड़ा,बंम्हनी चार भाठा, केशोखैरी सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में सभा लेकर सघन जनसंपर्क किया। जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती बिरम रामकुमार मंडावी ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार के अंतिम दिवस धुआंधार जनसंपर्क किया और मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लिया।

भाजपा प्रत्याशी बिरम रामकुमार मंडावी ने घर घर जाकर लोगों से मिली जनता की समस्या सुन समाधान का आश्वासन दिया.बिरम मंडावी ने युवा,बुजुर्ग, महिलाओं से जीत का आशीर्वाद मांगा इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उसकी प्रथम प्राथमिकता है जनता की सेवा करने वह चुनाव मैदान में है।
भाजपा प्रत्याशी बिरम रामकुमार मंडावी ने 20 फरवरी दिन गुरुवार को उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर अपना अमूल्य वोट एवं आशीर्वाद प्रदान कर प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने का अपील किया.इस दौरान उनके समर्थकों में प्यारेलाल साहू, पवन कुमार साहू, कार्तिक राम साहू, पुनाराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं भाजपा कार्य कर्तागण चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।









































