राजनांदगांव : जिला बस ऑपरेटर संघ परिवहन मंत्री से करेगा मुलाकात ,यात्री बसों में सवारियों का टोटा महंगा होगा बस में सफर करना…

राजनांदगांव – कोरोना का कहर अब थम सा गया है जीवन पटरी पर लौट आया है, लगभग सभी बंदी से हटा दी गई हैं जिसके बाद भी यात्री बसों में सवारियों का टोटा बना हुआ है हालत यह है कि बस ऑपरेटरों का सवारी नहीं मिलने से उनकी माली हालत खराब हो गई हैं वहीं डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से झुलस गए हैं। बस ऑपरेटर संघ ने आज एक बैठक बहुत ही कर साफ तौर पर कह दिया है कि शासन ने यदि यात्री किराया नहीं बढ़ाया तो वह स्वयं बढ़ा देंगे मामले को लेकर शीघ्र ही परिवहन मंत्री से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया गया है मुलाकात के बाद भी यदि मांग नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे
गांधी सांस्कृतिक भवन में जिला बस मिनी ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष रईस अहमद शकील की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक रखी गई ।जिसमें करो ना काल में बस संचालक करने में आ रही घटनाओं पर सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

Advertisements


रेडियो लगाने के नाम पर वसूली
जिला बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह बस में रेडियम चिपकाने लगाने के नाम पर लगभग चार हजार लिए जा रहे हैं जो कि बाजार से तीन गुना ज्यादा रेट पर लगाया जा रहा है , उस पर भी शासन ने रोक लगाने और रेडियम लगाने की जवाबदेही बस संचालक को प्रदान करने की मांग की गई।

वरना खड़ी कर देंगे बसें

रईस अहमद वकील ने बताया कि उपरोक्त सभी विषय पर छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री भी अकबर से जिला बस मिनी बस ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुलाकात कर मांगों से अवगत कराया जाएगा।ध्यानाकर्षण पश्चात छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उक्त उचित मांग नहीं मानने पर हमें अपने बसों को खड़ी करने पता करने जैसे कठोर निर्णय लेने के लिए विवश होंगे।