राजनांदगांव ।अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम मेरेगांव पहाड़ में स्थित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को खंडित करने वाला आरोपी को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना 19 अगस्त की है। जिले सहित प्रदेश में इस घटना के बाद काफी रोष देखने को मिला। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रवक्ता कमलेश लहरे ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने शुक्रवार को अंबागढ़ चौकी पहुंचकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे से मुलाकात की। मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
प्रवक्ता कमलेश ने बताया कि मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटना पर त्वरित कार्रवाई आवश्यक है क्यूंकि इससे सामाजिक सौहाद्र बिगड़ता है। पुलिस ने इस पूरे मसले को गंभीरता से लेते हुए जिस संयम के साथ सौहाद्र बनाए रखा उसकी प्रशंसा होनी ही चाहिए।
अंबागढ़ चौकी पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करने के दौरान जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष खुमान देशलहरा, जिला महामंत्री रविंद्र रामटेके, गंगा बंजारे, प्रवक्ता कमलेश लहरे, उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपेश शेंडे, भाजयुमो जिला मंत्री पिंटू वर्मा, व्यापारी प्रकोष्ठ सह संयोजक पंकज वर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के अंबागढ़ चौकी मंडल अध्यक्ष अमर खोब्रागढ़े, महामंत्री किशोर कन्नौजे, अविनाश मेश्राम, योगेंद्र रामटेके, हिमांशु मेश्राम, शुभम बोरकर, नितेश मेश्राम, संदीप रंगारी, विलाश कोचे, संदीप रामटेके सहित अन्य मौजूद थे।