
राजनांदगांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र (मॉडल करियर सेंटर), राजनांदगांव द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप जनपद पंचायतों तथा जिला रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।


रोजगार मेला कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
1 अगस्त 2025: जनपद पंचायत राजनांदगांव में सिरपुरपुड़ी गार्ड के लिए 100 पदों पर भर्ती। योग्यता 10वीं पास, वेतन ₹19,000 से ₹25,000।
4 अगस्त 2025: जनपद पंचायत छुरिया में कंपाउंडर पद के लिए 50 रिक्तियाँ। योग्यता 12वीं / डिप्लोमा, वेतन ₹21,000 से ₹30,000 तक।
5 अगस्त 2025: जनपद पंचायत छुरिया में प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर छत्तीसगढ़ भारत द्वारा भर्ती।
6 अगस्त 2025: जिला रोजगार कार्यालय परिसर में पी.जी.डी.सी. ऑफिसर के 25 पदों पर भर्ती। योग्यता स्नातक, वेतन ₹27,000 से ₹31,000 तक।
7 अगस्त 2025: जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
इस प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थियों को समय पर पंजीकरण स्थल पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
महत्वपूर्ण निर्देश:
किसी भी अभ्यर्थी को आने-जाने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
इस आयोजन का उद्देश्य जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है। जिला रोजगार अधिकारी ने अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।









































