राजनांदगांव जून महिने के प्रथम सप्ताह मे प्री मानसून के आगमन की आहट के मद्देनजर राजनांदगांव जिले के किसान बारिश पूर्व खाद बीज के उठाव करने मे जुट गये है और बडी संख्या मे किसान सोसाइटियों पहुंच कर बड़े पैमाने पर खाद बीज का उठाव कर रहे है वही जिला प्रशासन ने समितियो मे खाद बीज का पर्याप्त भंडारण किया गया है । ।खरीफ सीजन के लिए जिले के विभिन्न सोसाइटी में 23080 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है।
वहीं खाद के भंडारण का लक्ष्य 65000 मीट्रिक टन रखा गया है लेकिन वर्तमान में 23741 मीटरिक टन खाद का भंडारण किया गया है। जिसमें यूरिया 17014 मिट्रिक टन, डीएपी 2115 मिट्रिक टन,पोटाश 810 मिट्रिक टन भंडारण किया गया है ।जो कि पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष 2 हजार मेट्रीक टन अधिक खाद का भंडारण किया गया है ।
केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि जिले की 132 समितियों के माध्यम से यूरिया, डीएपी, पोटाश की व्यवस्था की गई है और खाद कि कहीं किल्लत नहीं हो रही है।
बीते दिनों हुई खाद बीज की किल्लत और आने वाले दिनों में खाद बीज का संकट महसूस करते हुए किसान इसके अग्रिम उठाव के लिए सोसाइटी में पहुंच रहे हैं। बीते दिनो किसान खाद बीज के लिए भटक रहे थे और खुले बाजार में लेने मजबूर हो रहे थे, तो वहीं अब सोसाइटी में खाद बीज पहुंचने से बड़े पैमाने पर किसान भी इसकी खरीदी के लिए सोसायटी पहुंच रहे हैं।