राजनांदगांव: जिले के किसानों ने फसल बीमा कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

बीमा पोर्टल मे गडबडी के चलते राजनांदगांव जिले कई किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित हो रहे है । एक समान गांव का नाम होने किसान इसका दंश झेल रहे है वही सहकारी समितिया फसल बीमा के एवज मे किसानो से राशि ली जा रही है ।लेकिन किसान बीमित नही हो रहे है ।किसानो ने इसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन से किया है इस पर प्रशासन ने धान खरीदी के बाद पोर्टल सुधार बीमा कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक पोर्टल सुधार बीमा की शुरुआत नही की गई है ऐसे मे राजनांदगांव जिले के खुर्सीपार के सैकडो किसानो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की मांग की है ।

Advertisements

किसान फसल बीमा न होने से फसल खराब होने पर उन्हे बीमा राशि न मिलने का डर सता रहा है। किसानो ने जल्द से जल्द पोर्टल सुधार बीमा की शुरुआत करने की मांग की है मांग पूरी न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है ।इधर कलेक्टर ने किसानो की मांग को शासन स्तर पर पहुचाने की बात कही है ।राजनांदगांव जिले के कई गाँवो मे बीमा पोर्टल मे गडबडी के चलते किसान बीमित नही हो पाये है और प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित हो रहे है ।