राजनांदगांव : जिले के लिए दो सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त एवं एक पुलिस प्रेक्षक नियुक्त…


समयावधि में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित रख सकते हंै अपनी बात
राजनांदगांव 20 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से समयावधि में संपादन के लिए दो सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किए गए है।

Advertisements

आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए आईएएस श्री एम मल्लिकार्जुन नायक एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए आईएएस श्री मुकेश कुमार को सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए आईपीएस श्री नीलाभ किशोर को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए नियुक्त सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस श्री एम मल्लिकार्जुन नायक से न्यू सर्किट हाऊस राजनांदगांव में कार्यालयीन समय में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं। श्री नायक का मोबाईल नंबर 75870-16539 है।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए नियुक्त सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस श्री मुकेश कुमार से न्यू सर्किट हाऊस राजनांदगांव में शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं। श्री मुकेश कुमार का मोबाईल नंबर 75870-16540 है।

पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री नीलाभ किशोर से  न्यू सर्किट हाऊस राजनांदगांव में शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं। आईपीएस श्री नीलाभ किशोर का मोबाईल नंबर 75870-16541 है।