राजनांदगांव : जिले के शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय मे जडी बूटी दिवस पर औषधीयुक्त पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण एव सवर्धन का संदेश दिया, कार्यक्रम मे महापौर हेमा देशमुख हुई शामिल…

राजनांदगांव जिले के शासकीय कमला देवी राठी महिला महा विद्यालय मे केन्द्र सरकार की स्वच्छता एव रुरल इंगेजमेट सेल के तहत नगर निगम के महापौर और जन भागीदारी कमला कालेज की अध्यक्ष हेमादेशमुख ने मौल श्री जैसे आषौधीयुक्त पौधे रोपकर वृक्षा रोपण की शुरुआत की ।
इसके साथ हि महाविद्यालय की छात्राओ सहित प्राध्यापको ने औषधी युक्त पौधे रोपकर कर हर्बल गार्डन विकसीत किया है ।

Advertisements

जडी बूटी दिवस के अवसर पर राजनांदगॉव के शासकीय कमला देवी राठी महिला  महाविद्यालय के ( सोशल एंटर प्रेन्योरशिप) स्वच्छता एवं रूरल इंगेजमेंट सेल के तत्वाधान मे वृहद औषधीय पौधरोपण कार्यक्रमका आयोजन किया गया । इस अवसर पर महापौर हेमादेशमुख ने पर्यावरण संरक्षण  के लिए सभी को आगे आने की बात कही और पर्यावरण के प्रति संकल्प लेकर अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने गांव और शहर को हरा-भरा बनाने का आव्हान किया महापौर हेमादेशमुख ने अपने आसपास के क्षेत्रो मे  हर्बल गार्डन  विकसित कर आक्सीजन की मात्रा मे वृद्धि करने का कार्य करने की भी बात कही है ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य  डॉ. सुमन सिंह बघेल ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित  करने के उद्देश्य से कमला कालेज परिसर मे औषधी युक्त पौधे रोपित किये गये है और हर्बल गार्डन विकसीत करने का प्रयास किया गया है ।पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक डॉ. ओकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि वृक्षा रोपण के दौरान  मौलश्री, देशी अशोक, पारिजात, अडूसा, अमलतास, गिलोय, निर्गुडी,आंवला, शहतूत, आदि के पौधो का रोपण महाविद्यालय परिसर मे किया गया  है।

महाविद्यालय की छात्रा हीना साहू और शीतल सोनी का कहना है कि पेड हमे प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष रुप से लाभ पहुचाते है ।उन्होने बताया कि कोविड के दौरान लोगो को  आक्सीजन की कमी महसुस की जा रही थी इसीलिए पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधै रोपित किये गये है ।पुरातन काल से औषधी युक्त पौधौ का अपना एक अलग महत्व है । बहरहाल छग प्रदेश औषधी पौधे से अच्छादित है यहि वजह है कि यहा के विद्यार्थीयो औषधी पौधो को लेकर रुचि भी है और हर्बल गार्डन विकसीत करने मे लगी हुई है ।