राजनांदगांव : जिले के स्टेट हाई स्कूल मे एनसीसी कैडेटों की ए सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित…

राजनांदगांव जिले के स्टेट हाई स्कूल मे एनसीसी कैडेटों की ए सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित की गई।जहाँ पर 97 एनसीसी कैडेटों ने उत्साह से परीक्षा दिलाई है । जिसमे से 25 एन सी सी छात्राए शामिल हुई है ।

Advertisements

सेना मे जाकर देश सेवा की तमन्ना पाले राजनांदगांव जिले के एन सी सी कैडेटो ने ए सर्टिफिकेट की परीक्षा दिलाई है इसके लिए राजनांदगांव शहर के स्टेट हाई स्कूल को केन्द्र बनाया गया था ।जहां पर 97 एन सी सी कैडेटो ने कोविड -19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए लिखीत परीक्षा दिलाई है । जिनमे से 25 एन सी सी की छात्राए शामिल हुई है ।आर्मी के सुबेदार एम कन्नन ने बताया कि 38 छत्तीसगढ बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार के मार्ग दर्शन मे जिले के एन सी सी कैडेटो के ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा आयोजित की गई है ।

राजनांदगांव जिले के एन सी सी आधिकारी सुनील भागवत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार प्रेक्टिकल टेस्ट नही लिया जा रहा है और आफ लाईन परीक्षा आयोजित की गई है ।इस अवसर पर एन सी सी कैडेटो ने उत्साह से ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा दिलाई है । सेना भर्ती के लिए
एनसीसी का यह प्रमाण पत्र कैडेटों के लिए काफी उपयोगी होता हैं।