
– 71 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण
राजनांदगांव 12 जुलाई 2022। कलेक्टर डोमन सिंह ने निर्देशानुसार जिला कार्यालय सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय एवं सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन-चौपाल कार्यक्रम में अधिकारी जनसामान्य से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया। आज जिले भर में आयोजित जन चौपाल के माध्यम से कुल 176 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 71 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।

जिसके अंतर्गत जिला कार्यालय में आयोजित जन-चौपाल में 35 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 5 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इसी तरह सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में 53 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 27 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय में 29 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 20 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय में 59 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 19 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।