राजनांदगांव: जिले में कोविड प्रथम डोज लगा 10 लाख, कुल 14.50 लाख लोगों को लगा टीका…

राजनांदगांव 13 अक्टूबर 2021।  जिले में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण का संदेश जन-जन तक पहुंच रहा है। अब तक लगभग 14 लाख टीकाकरण व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण होने की मंजिल मिली है, वहीं 10 लाख व्यक्तियों का पहला डोज हो गया है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर शहरों एवं गांव में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है और जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है।

Advertisements

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में सुरक्षित टीका सुरक्षित परिवार अभियान के अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा गांव-गांव में जाकर ग्रामवासियों को टीका लगाया जा रहा है। हर गली, मोहल्ले तक टीकाकरण के लिए संयुक्त टीम दस्तक दे रही है। बुजुर्ग एवं महिलाओं की टीकाकरण अभियान में विशेष सहभागिता रही है। टीकाकरण के प्रति उनका यह रूझान जागरूकता का उदाहरण है।

कोविड-19 से भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य, राजस्व एवं अधिकारियों की टीम निरंतर कार्य कर रही है। जिले में टीका के प्रति जागरूकता की लहर ऐसी चल कि लोग अफवाह और संशय दर किनार किया और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाकर टीकाकरण कराया।