राजनांदगांव : जिले में कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध – कलेक्टर…

आंगनबाड़ी केन्द्र बंद के दौरान सुपोषण अभियान के तहत घर-घर दिया जा रहा गरम भोजन एवं पोषण आहार
– धान खरीदी के शेष दिनों में बचे हुए सभी पात्र किसानों का खरीदा जाएगा धान
– 19 जनवरी बुधवार और 20 जनवरी गुरूवार को रहेगा टीकाकरण विशेष महाअभियान
– कलेक्टर ने वर्चुअल मोड में ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

राजनांदगांव 18 जनवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आज वर्चुअल मोड में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कोविड संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सभी को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिक संचेत रहने की जरूरत है। जिले में कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, दवाईयां, एम्बुलेंस सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की सुविधा के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। गांव तथा शहरों में सर्विलेंस टीम के माध्यम से घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले नागरिकों की पहचान कर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां जारी रहना चाहिए।

Advertisements

 नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक करें। कोविड संक्रमित मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। संक्रमित मरीज की स्थिति गंभीर होने पर तत्काल हॉस्पिटल में रिफर करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचने का टीकाकरण सबसे अच्छा उपाय है। जिले में कोविड टीकाकरण का पहला डोज शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। दूसरे डोज से बचे हुए नागरिकों का टीकाकरण करने 19 जनवरी बुधवार और 20 जनवरी गुरूवार टीकाकरण विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही फ्रंट लाईन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को बूस्टर डोज लगाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को रणनीति बनाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में पहले ही इसकी मुनादी कराई जाए। जिन ग्रामों में टीकाकरण के लिए अधिक लोग छूटे हुए हैं उन ग्रामों की सूची बनाएं और वहां टीम भेजकर शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा करें। सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करें।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद किया गया है। लेकिन सघन सुपोषण अभियान जारी रहेगा। गर्भवती माता और बच्चों को गरम भोजन एवं पौष्टिक आहार लगातार पहुंचना चाहिए। उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिले में 75 प्रतिशत किसानों ने धान का विक्रय कर लिया है। क्रय किए गए धान में 43 प्रतिशत धान का उठाव कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन खरीदी केन्द्र में अधिक किसान धान बेचने के लिए बचे हुए हैं वहां शेष दिनों के लिए सभी किसान का बराबर टोकन जारी करें। धान खरीदी के शेष दिनों में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा धान खपाने की संभावना अधिक होती है। उन पर निगरानी रखते हुए कार्य करें।

सीमावर्ती चेकपोस्ट में दूसरे राज्यों से आने वाले धान पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में खैरागढ़ में उप निर्वाचन होने की संभावना है। इसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। सफल निर्वाचन के लिए जोनल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन की घोषणा होने के बाद पूरे जिले में आदर्श आचरण संहित लागू होगा। इस दौरान नये कार्य प्रारंभ नहीं किए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से नागरिकों को लाभ मिलना चाहिए। चिकित्सकों द्वारा विभिन्न सर्जिकल सामग्री भी धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से क्रय किया जाना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा मरीजों के लिए  धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से दवाई लेने के लिए प्रेरित करें।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि 26 जनवरी को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का भुगतान किया जाएगा। इसकी जानकारी अपडेट रखें। जिले के सभी विकासखंडों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी स्कूलों में प्रयोगशाला सामग्री, खेल सामग्री और लाईब्रेरी के लिए पुस्तक क्रय किया जाए। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है। इस दौरान स्कूलों की सभी व्यवस्था दूरूस्त कर ली जाए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आगामी खरीफ फसल के लिए किसानों को फसल विविधीकरण के लिए प्रोत्साहित करें। ग्राम स्तर पर अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी किसानों को दें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पंचायतों का बकाया राशि का भुगतान पूरा करें।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर ने कहा कि बारिश के पहले 100 प्रतिशत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का लक्ष्य पूरा करें। गौठानों में महिला स्वसहायता समूह द्वारा 5 आर्थिक गतिविधियां संचालित होनी चाहिए। मशरूम उत्पादन, मुर्गीपालन, मछलीपालन जैसे विविध गतिविधियों से आय प्राप्त होनी चाहिए। गौठानों में पैरा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। पैरा सुरक्षित और व्यवस्थित करके रखें। गौठानों में पौध रोपण कार्य किया गया है। सभी पौधे गर्मी में सुरक्षित रहना चाहिए। इसके लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री इंदिरा देवहारी उपस्थित थे। वर्चुअल मोड के माध्यम से जिला एवं विकासखंड स्तरीय सभी अधिकारी जुड़े रहे।