
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
Advertisements

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में आज नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत विभिन्न शहरों में महापौर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 55.11%
2 बजे की स्थिति में
पुरूष- 45.44%
महिला- 64.10%
तृतीय लिंग- 60%
निकायवार
नगरीय निकाय का नाम
- राजनांदगांव – 53.85
- डोंगरगढ़ – 54.43
- डोंगरगांव – 56.09
- छुरिया – 79.39
- लाल बहादुर नगर- 83.85









































