राजनांदगांव 16 अगस्त। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जिला फोटोग्राफिक सोसायटी राजनांदगांव एवं नगर निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में 19 अगस्त 2021 को चौपाटी एवं रानीसागर परिसर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संबध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि आज के इस इलेक्ट्रानिक युग में कैमरे के अलावा डिजीटल मोबाईल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के फोटो खीचे जाते है। जिसे यादगार बनाने जिला फोटोग्राफी सोसायटी की पहल पर पहली बार विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि संस्कारधानी के कलाकारोें की कलाकृति को उभारने फोटोग्राफी दिवस के शुभ अवसर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रहीं है। जिसमें विभिन्न वर्गो में प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया जायेगा।
आयोजन के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित की जा रही है। प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थी भाग लेंगे, द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से उपर के विद्यार्थी एवं कोई भी स्वतंत्र फोटोग्राफर भाग ले सकता है तथा तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफर भाग लेगें।
प्रतियोगिता 19 अगस्त को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चौपाटी एवं रानी सागर परिसर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के लिये वर्गवार विषय प्रतियोगिता स्थल में आबंटित किये जायेगे। डी.एस.एल.आर. एवं अधिक मेगापिक्सल के मोबाईल से फोटो खीचे जा सकते है। खीचे गये फोटो को बिना एडिटिंग पंजीयन स्थल सर्किट हाउस में प्रतियोगिता स्थल पर ही कम्प्यूटर में अपलोड करना होगा।
इच्छुक प्रतियोगियों को सर्किट हाउस चौपाटी के पास सुबह 8ः30 बजे से अपना पंजीयन कराना होगा। फोटो में नगर निगम का अधिकार होगा एवं प्रतिछायाकार (फोटोग्राफीर) अधिकत्म 3 फोटो अपलोड कर सकेंगे। निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। प्रतियोगिता के आरंभ में 30 से 40 मिनट का प्रतियोगियों के लाभार्थ नगर के वरिष्ठ छायाकार श्री राजेश स्वर्णकार द्वारा शैक्षणिक सत्र भी सम्पन्न किया जायेगा।
फोटोग्राफिक सोसायटी के छायाकार एवं नगर के कलाकार राजेश स्वर्णकार ने बताया कि प्रदेश में राजधानी रायपुर में प्रतिवर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर 19 अगस्त को फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में राजनांदगांव के अनके छायाकार रायपुर जाकर भाग लेकर अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दिये है एवं पुरूस्कार भी जीते है।
उनके अनुभव का लाभ भी प्रतियोगिता को मिलेगा। इस वर्ष जिला फोटोग्राफी सोसायटी एवं नगर निगम सयुक्त प्रयास से शहर में प्रतियोगिता की शुरूवात की जा रही है, जो स्वागत योग्य है। प्रतियोगिता में राजनांदगांव के लोग जो रायपुर में जाकर भाग लेते थे, वे अब अपने शहर मे ही अपनी प्रतिभा को दिखायेगे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने नगर के कलाकारों एवं छायाकारों से प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाये रखने व मास्क लगाकर उपस्थिति की अपील की है।