राजनांदगांव : जिले में स्वामी आत्मानंद ऑनलाईन कोचिंग का हुआ शुभारंभ…

इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा के 400 विद्यार्थियों की कराई जाएगी तैयारी
– विकासखंडों के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में होगा ऑनलाईन कोचिंग का संचालन

राजनांदगांव 26 सितम्बर 2023। राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम विद्यालय के बाद अब इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए स्वामी आत्मानंद ऑनलाईन कोचिंग प्रारंभ की गई है।

Advertisements

राजनांदगांव जिले में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह द्वारा सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वामी आत्मानंद ऑनलाईन कोचिंग का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए 400 विद्यार्थियों को ऑनलाईन कोचिंग दी जाएगी।

जिले के सभी विकासखंडों में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में ऑनलाईन कोचिंग का संचालन होगा। प्रत्येक केन्द्र के लिए 50 मेडिकल एवं 50 इंजीनियरिंग कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।


जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद ऑनलाईन कोचिंग का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षाणार्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऑनलाईन कोचिंग का संचालन प्रतिदिन अपरान्ह 4.30 बजे से 6.30 बजे तक किया जाएगा। जिसमें भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषय के विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला साक्षरता अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री योगदास साहू, सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती प्रणीता शर्मा, श्री आदर्श वासनिक, भौतिकी विषय विषय विशेषज्ञ जानकी वल्लभ तंबोली, रसायन विषय विशेषज्ञ श्री धीरेन्द्र लहरे, जीव-विज्ञान विषय विशेषज्ञ श्री नेहा साहू सहित अन्य शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।