राजनांदगांव : जिले मे 12 से 14 वर्ष के बच्चो को कार्बिवेक्स का डोज की शुरुआत…

राजनांदगांव – कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोक थाम के लिए राजनांदगांव जिले मे 12 से 14 वर्ष के बच्चो को कार्बिवेक्स का डोज की शुरुआत की गई है इसके लिए जिला अस्पताल को सेंटर बनाया गया है जहां 12 वर्ष 14 वर्ष के बच्चो को कार्बिवेक्स का डोज लगाया है ।कार्बिवेक्स डोज के लिए बच्चो मे उत्साह देखा गया है ।जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बतायाहै कि जिले के 60 हजार  से अधिक नौनिहालो को कार्बिवेक्स का टीका लगाया जा रहा है ।

Advertisements

जिला स्वास्थ अधिकारी ने बच्चो के टीका करण के लिए अपनी तैयारी पूरी की है और जिला अस्पताल को सेंटर बनाया गया है