राजनांदगांव: जुआ खेलते हुए 14 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

राजनांदगांव- पुलिस चौकी मोहारा में जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाये गये मुहिम के तहत दिनांक 06/06/2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खैरा खार में कुछ व्यक्ति 52 पत्ती ताश में हार जीत का दाव लगा रहे है।

Advertisements

तभी सूचना पर गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही की गई। आरोपीगण 1)सूरज कुमार पिता शिवकुमार तिवारी निवासी सुकुलदैहान, 2)जय वर्मा पिता रोजमुवन वर्मा निवासी खुडमुडी, 3)कार्तिक पिता कृष्ण वर्मा ममता नगर राजनांदगांव, 4)अंकित पिता युवराज उईके ममता नगर राजनांदगांव, 5)उमेश वर्मा पिता पीठ वर्मा शंकरपुर राजनांदगांव, 6)पुनेन्द्र मानिकपुरी पिता के डी मानिकपुरी मोतीपुर राजनांदगांव, 7)भगवानदास पिता बाउलाल सतनामी हरदी टेका, 8)उमेश पिता रामावर यादव मोतीपुर राजनांदगांव, 9)रुपेश पिता शिवनारायण श्रीवास्तव ममता नगर राजनांदगांव, 10)जुगल पिता देवनाथ बासपाई पारा राजनांदगांव, 11)दिलीप रिहा पिता कांशीराम सिन्हा ममता नगर राजनांदगांव, 12)रमन कुमार पिता स्व० बलीराम साहू, तुलसीपुर, 13)राजेन्द्र पिता लक्ष्मण सिन्हा तुलसीपुर राजनांदगाव, 14)अभिषेक पिता अशोक चौखडिया पारा राजनांदगांव को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।

आरोपीगणो से 76,660/ रुपये एवं 52 पत्ती तास, दो नग दरी, एक ठंडा पानी रखने का प्लास्टिक का डिब्बा तथा घटना स्थल से 22 नग मोटर सायकल कीमती 8,80,000/ रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्य में उप निरीक्षक सतीश पुरिया, सउनि० रेखलाल मलाये, 659 सिवाच पुछें 20 (1672 धनसिंग महिलांगे 125 परमानयोग 1375 प्रेमलाल साहू 501 रन कुमार, 1027 अनिल सिन्हा 193 शाहिद अंसारी की भूमिका सराहनीय रही।