- जलाशय का लेक व्यू एवं प्राकृतिक सौंदर्य रमणीय
- एक स्थान पर एडवेंचर कैम्पिंग, बोंटिंग, क्रिकेट कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, रिसोर्ट एवं खनिज पाठशाला व स्टोन म्यूजियम रहेगा विशेष
- कलेक्टर के बेहतरीन नवाचार एवं परिकल्पना ले रही मूर्त स्वरूप
- कलेक्टर ने किया जोरातराई एडवेंचर पार्क का अवलोकन
- सभी ने की बोटिंग, छायादार एवं फलदार पौधे लगाये
- खनिज पाठशाला में छत्तीसगढ़ में पाये जाने वाली खनिज सम्पदा होगी डिस्पले
- राजनांदगांव 18 मार्च 2023। जोरातराई एडवेंचर पार्क जिले के नये पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है। वन चेतना केन्द्र मनगटा के समीप स्थित जलाशय का लेक व्यू एवं प्राकृतिक सौंदर्य रमणीय है। एक ही स्थान पर एडवेंचर कैम्पिंग, बोंटिंग, क्रिकेट कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट एवं रिसोर्ट, खनिज पाठशाला व स्टोन म्यूजियम रहेगा। यहां शीघ्र ही नागरिक परिवार सहित जाकर आनंद ले सकेंगे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बेहतरीन नवाचार करते हुए जोरातराई एडवेंचर पार्क की परिकल्पना की। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार एवं उनकी टीम द्वारा जोरातराई एडवेंचर पार्क को मूर्त स्वरूप प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
- इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री सिंह ने आज जोरातराई एडवेंचर पार्क में ट्रायल रन किया एवं वहां की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिलेवासियों को एक खुबसूरत पर्यटन स्थल मिलेगा। साथ ही एक ही स्थान पर बोटिंग, कैम्पिंग सहित अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिससे एक उम्दा पिकनिक स्पॉट मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग यहां इसे और बेहतरीन बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ एवं अन्य सभी ने बोटिंग का आनंद लिया तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। विश्व जल दिवस तथा विश्व वानिकी दिवस के लिए सभी ने छायादार एवं फलदार आम, जाम, अमरूद, अनार के पौधे लगाये।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र गौण खनिज से समृद्ध क्षेत्र है। इसलिए यहां खनिज पाठशाला में छत्तीसगढ़ में पाये जाने वाले खनिज जिसमें बाक्साइट, टीन, लौह, कोयला, हीरा, सोना, डोलोमाईट, मैगनीज, बेरिल सहित अन्य खनिज सम्पदा डिस्पले की जाएगी। डेकोरेटिव स्टोन से स्टोन म्यूजियम को सजाया जाएगा। यह भवन पहाड़ की आकृति लिए हुए 3डी शेप में होगा। उल्लेखनीय है कि मनगटा वन चेतना केन्द्र से लगे हुए जोरातराई एडवेंचर पार्क में ग्राम के लोगों को आजीविका मिलेगी तथा ग्राम पंचायत की आय का एक स्थायी स्रोत बनेगा।- नाईट कैम्पिंग के लिए टेंट हाऊस होंगे। उद्यानिकी विभाग द्वारा सामुदायिक बाड़ी बनाई जा रही है, ताकि वहां कैम्पिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को ताजा सब्जी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।