
बढ़े हुए बिजली बिल और अनियमित कटौती पर जताया विरोध

राजनांदगांव। प्रदेश में बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर आम जनता में गुस्सा फूट पड़ा है। इसी के विरोध में शुक्रवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी राजनांदगांव ने जिला स्तरीय बिजली कार्यालय का घेराव किया। यह घेराव जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन के नेतृत्व में कैलाश नगर स्थित बिजली ऑफिस में किया गया।
घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बिजली बिल के बढ़े हुए दाम कम करने, अनियमित कटौती रोकने, समय पर रीडिंग करने, शिकायत हेतु अधिक फोन नंबर जारी करने और लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने जैसी मांगें रखीं।
पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय गेट पर बैठ गए और अपनी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की मांग की। इस दौरान जिला महासचिव रजनीश टंडन, जिला उपाध्यक्ष सोहन साहू, संगठन मंत्री पिंटू साहू, प्रवक्ता लोचन साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शन के बीच जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नया ढाबा निवासी रुपालता साहू के 11,230 रुपये के बिल को सुधारकर 6,170 रुपये किया। अन्य लोगों के बिलों का भी मौके पर सुधार किया गया।









































