राजनांदगांव : ज्वेलरी शॉप से ढाई लाख के जेवर की चोरी…

राजनांदगांव नई गंज मंडी बसंतपुर से आगे डोंगरगांव रोड पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 2 लाख 50 हजार के चांदी के आभूषण पार कर दिये रात 8:00 बजे दुकान बंद की गई थी सुबह मुख्य दरवाजा और ताला टूटा पाया गया पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भांदवि की धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisements


बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्लब चौक के समीप उदयराज उत्तमचंद गोलछा ज्वेलरी शॉप में 18 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात आरोपियों ने दुकान का दरवाजा आरी से काटने के बाद अंदर लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने लकड़ी के पुराने दरवाजे को पहले आरी से काटा और फिर ताला तोड़कर अंदर घुस गया । आरोपियों ने चांदी की पायल, चांदी के सिक्के, बिछिया, चाबी गुच्छा समय से लगभग 6 किलो चांदी के जेवररातों को गायब कर दिया।


बसंतपुर थाना प्रभारी आशीर्वाद रहाटगांवकर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मुआयना किया है दुकान सहित आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।