राजनांदगांव : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के लिए शपथ…

राजनांदगांव 24 मई 2023। शासन के निर्देशानुसार 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ”झीरम श्रद्धांजलि दिवस” के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी शासकीय, अद्र्ध शासकीय कार्यालयों में 25 मई 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं छत्तीसगढ़ राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के लिए शपथ दिलाई जाएगी।

Advertisements