
राजनांदगांव। शहर में आयोजित झूम तराना महोत्सव 2025 में श्री गायत्री कथक साधना केंद्र के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। केंद्र की नन्हीं प्रतिभाओं ने नृत्य की ऐसी झलकियां पेश कीं कि पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

महोत्सव में जयेश मुदलियार ने अपने अद्भुत शिव तांडव नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सेमिक्लासिकल ग्रुप डांस में केंद्र की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल कर राजनांदगांव का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम में जयेश साव, आरव साहू, दिव्यांश जांगिड़, मुस्कान राजपूत, जयेश मुदलियार, लक्ष्मी खापर्डे, प्राप्ति शर्मा, तारिणी लालनी, गीतांजलि साहू, राखी खापर्डे, वंदना धीवर, कालिंग और मीना ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेषकर जयेश मुदलियार का शिव तांडव ऐसा रहा कि दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे।

इसके अतिरिक्त समूह प्रस्तुति में श्रीमती गीतांजलि साहू, राखी खापर्डे, मीणा सरोदे, कालीन, वंदना धीवर, योगेश्वरी भूआर्य और रेशमा साहू ने अपनी नृत्यकला से मंच को जीवंत कर दिया और दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रतिभागी जयेश साव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

केंद्र की गुरु श्रीमती भारती यादव ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि “कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। हमारे बच्चों ने साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।”
महोत्सव में सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हुईं।









































